सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि | Kamshakti se bharpoor bananewali aoshdhi



                                 web - helpsir.blogspot.com



काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि


यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात होना एक शारीरिक है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम् सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही युवा बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है |

Young  medicine
Mircle Drug



मन की अनंत इच्छाएं Young medicine


प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व्यक्ति की कभी खत्म नहीं होती है | यही कारण है की उम्र के चौथेपन में भी वह अपनी कामवासना से दूर नहीं रह पाता है | हालांकि इस उम्र में उसके सभी अंग कमजोर होते हैं , और वह अपने जीवनसाथी की इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर पाता है , फिर भी वह अपनी कामवासना की पूर्ति के लिए वह प्रयासरत जरूर रहता है | आज हम आपको एक ऐसी औषधि को बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा बूढ़े भी अपने जीवनसाथी की कामेच्छा की पूर्ति कर सकते हैं | इसऔषधि से वह युवा भी लाभ उठा सकते हैं , जिनकी किसी भी उम्र में काम शक्ति कमजोर पड़ गई हो |

औषधि बनाने की विधि


इस औषधि बनाने के लिए व्यक्ति को बबूल नामक वृक्ष की फलियों की आवश्यकता होती है | बबूल को पंजाबी मे कीकर भी कहते हैं | यह एक प्रचलित नाम है , जिसके कारण इस वृक्ष को पहचानना कोई मुश्किल काम नहीं होता है | इतना अवश्य हो सकता है कि इसकी कच्ची फलियों के लिए लंबा इंतजार करना पड़े , क्योंकि इसमें फूल आने के लगभग 9 माह पश्चात् की औषधि के लिए उपयुक्त फलियां मिल सकती है |

औषधि निर्माण की विधि


यदि आप इस औषधि को बनाना चाहते हैं , तब आपको किसी खादी की दुकान से सफेद खादी का एक कपड़ा लाना पड़ेगा | अब किसी एक एकांत कमरे में जहां कोई आता जाता नहीं हो , उसका चुनाव करें | उस कमरे में लकड़ी की चार खूंटीयां बराबर बराबर दूरी पर जमीन में प्रवेश करा दें | खूंटियों का ऊपरी सिरा जमीन से काफी ऊपर होना चाहिए | अब इन चारों खूंटियों से खादी के कपड़े को मचान की तरह तना हुआ बांध दें | इसके पश्चात आप कीकर ऐसी फलियां ले आए , जिनमें अभी बीज न बना हो | इन फलियों को सिलबट्टे की सहायता से कूट-कूटकर नरम कर ले | अब इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर कड़े हाथों से मसलते हुए फलियों का रस खादी के तने हुए कपड़े पर टपकाना शुरु कर दें | इसी तरह से रोज फलियां लाते रहे , तथा उनका रस खादी के तने हुए कपड़े पर टपकाते रहे | कुछ दिनों के बाद खादी के कपड़े पर इस रस की सूखी हुई मोटी परत बन जाएगी इसको आप सहेज कर रख लें | यही आपकी उपयुक्त औषधि है |

प्रयोग विधि


प्रयोग करने वाले को चाहिए कि वह सुबह उठकर सभी नित्य क्रियाएं करने के पश्चात , लगभग आधा लीटर देसी गाय का दूध उबाले | तत्पश्चात गुनगुना गर्म रहने पर उसमें 1 इंच की वर्गाकार औषधि को दूध में अच्छी तरह से मिला दे | जब औषधि पूर्ण रूप से दूध में मिल जाए , तब उसे गुनगुना ही पी ले | यह प्रयोग लगभग 3 माह तक करना चाहिए |

सावधानियां


औषधि का सेवन प्रारंभ करने से पूर्व रोगी को चाहिए कि वह अपने आमाशय तथा कब्ज को ठीक कर ले | औषधि के सेवन काल में रोगी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए , उसे गंदे और कामुक विचारों और स्त्री प्रसंग से दूर रहना चाहिए | इस समय में खटाई , लाल मिर्च , बासी और तेल से बने खाद्य पदार्थों , गरिष्ठ भोजन , और गुड़ आदि का सेवन पूर्णतयाः वर्जित है | इस काल में दूध घी दही और दूध से बने पदार्थों का प्रचुर मात्रा में सेवन करें | दवा सेवन के 50 मिनट बाद नाश्ता किया जा सकता है नाश्ते में मुनक्का या किशमिश , छुहारे , मिश्री और अन्य मेवे दूध मे डालकर उबालकर गुनगुना रहते हुए खा लिया करें | प्रतिदिन हल्का भोजन करें , तथा शाम को केवल पतली खिचड़ी ही खाए |

औषधि काल पूर्ण होने पर वृद्धों को तथा शक्ति क्षीण युवाओं को अपने अंदर एक 20 वर्ष के युवा के समान काम शक्ति की प्राप्ति हो जाएगी , तथा उसका पारिवारिक जीवन सफल होता जाएगा | जिन पुरुषों की पत्नियां अपने पुरुष की कामेच्छा से तृप्त नहीं हो पाती हैं , वे मन में अनेकों प्रकार के विचार बनाती रहती हैं , कभी-कभी तो तलाक की नौबत भी आ जाती है | इस औषधि के सेवन से ही आदमी को इन भविष्य मे होने वाली इन समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा तथा उसके जीवन में फिर से खुशियों की बौछार हो जाएगी |

Yahan meine main aapko har umra mein kamShakti se bharpur Rahane ke ke upay bataen Hain. Isase aap jivan ki kisi bhi umra mein prayog kar sakte hain.

जय आयुर्वेद

web - helpsir.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

धर्म ; प्रगति का एकमात्र उपाय है तपश्चर्या [ 19 ]

Web - 1najar.in प्रगति का एकमात्र उपाय है तपश्चर्या प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के दो ही प्रमुख क्षेत्र हैं | इसमें में प्रथम है , भौतिक क्षेत्र , तथा दूसरा है आध्यात्मिक क्षेत्र | इस भौतिक संसार का प्रत्येक प्राणी इन्हीं दो क्षेत्रों में से ही किसी एक को अपने जीवन में क्रियान्वित करना चाहता है | अपने प्रयास से उसको उस क्षेत्र में सफलता लगभग मिल ही जाती है | दोनों ही क्षेत्रों में सफलता के लिए केवल एक ही नियम काम करता है | उस नियम का नाम है तपश्चर्या | प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अभीष्ट श्रम करना पड़ता है | इसके लिए उसे प्रयत्न , पुरुषार्थ , श्रम और साहस का अवलंबन लेना पड़ता है | सफलता को पाने में यह सभी तत्व महत्वपूर्ण है | फिर भी प्रयत्न का एक अलग ही स्थान है | प्रयत्न परायणता यह तो सर्वविदित है कि व्यक्ति चाहे किसान हो , मजदूर हो , शिल्पी हो , पहलवान हो , कलाकार हो , चपरासी हो या अखबार हो अथवा कुछ भी हो उसको सफलता प्राप्त के सभी पायदानों को अपनाना ही पड़ता है | व्यक्ति के ...

धर्म ; सफलता देने तथा धनवर्षिणी साधनाएं [ भाग - एक ]

web - gsirg.com धर्म ; सफलता देने तथा धनवर्षिणी साधनाएं [ भाग - एक ] मेरे सम्मानित पाठकगणों आज हम सफलता प्रदान करने वाली कुछ साधनाओं के विषय पर चर्चा करेंगे , कि सफलता किसे कहते हैं ? हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है | परंतु सफलता का असली मार्ग क्या है ?वह या तो उसे जानता नहीं है या फिर जानने के बाद भी , उस पर चलना नहीं चाहता है , या चल नही पाता है | इस संबंध में संस्कृत के यह श्लोक उन्हें प्रेरणा दे सकता है | '' कर्मेण्य हि सिध्यंति कार्याणि न मनोरथै; सुप्तस्य एव सिंहस्य प्रविशंति मुखे न मृगाः '' अर्थ - मन में उत्पन्न होने वाली सभी आकांक्षाओं की पूर्ति , कर्म करने से ही होती है | जिस प्रकार एक सोता हुआ सिंह यदि कल्पना करे कि उसके मुंह में कोई मृग प्रवेश कर जाए , तो ऐसा संभव नहीं है | ठीक इसी प्रकार कर्म करने से ही मन में उत्पन्न होने वाली आकांक्षाओं की पूर्ति की जा सकती है , मात्र कल्पना करने से इच्छाओं की पूर्ति नही हो सकती है | यहाँ प्रत्येक मानव को यह जान लेना चाहिए...